पुलिस प्रशासन व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की लापरवाही
विकास खण्ड मवई क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर कल्याणी नदी विसर्जन घाट पर प्रशासन एवं ग्राम प्रधान की घोर लापरवाही देखने को मिली

पटरंगा,अयोध्या। विकास खण्ड मवई क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर कल्याणी नदी विसर्जन घाट पर प्रशासन एवं ग्राम प्रधान की घोर लापरवाही देखने को मिली
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए कल्याणी नदी घाट पर नहीं है कोई लाइट की व्यवस्था मूर्ति विसर्जन में श्रद्धालुओं को लाइट न जलने पर मूर्ति विसर्जन में करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना जिसमें से सुल्तानपुर कल्याणी नदी घाट पर 13 मूर्ति विसर्जन होनी थी जिसमें से 11 मूर्ति दिन के उजाले में विसर्जन हुई 2 मूर्तियों शाम के अंधेरे में हुई विसर्जन सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ओडार व पटरंगा गांव मूर्ति विसर्जन करने में बड़ी कठिनाइयों क करना पड़ा सामना लाइट की व्यवस्था न होने पर भक्तों में उत्पन्न हुआ भारी आक्रोश सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के जिलामंत्री व प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह द्वारा हटवाई गई लाइट की व्यवस्था पुलिस प्रशासन व हल्का लेखपाल खडे़ देखते रहे नहीं लगाया कोई लाइट की अव्यवस्था पर रोक इससे यही साबित हो रहा है की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पुलिस व हल्का लेखपाल प्रशासन की मिली भगत से हटवाई गई लाइट व्यवस्था आखिर जिम्मेदार कौन।
रिपोर्ट:_ वेद प्रकाश राजपूत



