अयोध्याउत्तरप्रदेश

भाकियू ने एसडीएम रुदौली को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की

रुदौली, अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन नेता रवि शंकर पांडे रुदौली तहसील अध्यक्ष ने शनिवार को तहसील दिवस में एसडीएम रुदौली को पांच सूत्रीय ज्ञापन सोपा जिसमें मुख्य मांगे जैसा कि बिजली विभाग द्वारा शाम के वक्त बिजली न देना रात्रि में भोजन के समय बिजली नहीं रहती है बच्चों के पढ़ाई की समय बिजली नहीं रहती है इनका रोस्टर चेंज किया जाए नंबर दो राशन कार्ड संबंधी समस्या सभी लोग ऑनलाइन करवा कर जमा करते हैं करेक्शन करने के लिए महीने दौड़ते रहते हैं गायों और बछिया में लंमपी वायरस के चलते गाय और बचिए संक्रमित हो रही हैं वही जिस जगह संक्रमण ज्यादा फैल है वहां पर टीकाकरण करवाया जा रहा है और जानवर मर भी रहे हैं वही 1962 पर कॉल करने पर डॉक्टर साहब जब मौके पर पहुंचते हैं 1800 से 2000 तक की दवा लिखी जाती हैं ऐसे में असहाय किसान परिवार मरता ना तो क्या करता इस शिकायत को एसडीएम रुदौली से की गई हैं जैथरी गांव में रास्ते को लेकर विवाद बना हुआ है अधिकारियों की हीला हवाली के चलते विवाद को निपटाया नहीं जा रहा है वहीं पर सरकार कहती है रास्ता और नाली जैसे मामले को शासन के अधिकारी निपटने का काम करें नंबर पांच जैसा कि सरकार कह रही की गड्ढा मुक्त होना चाहिए तमाम ऐसी मुसीबत का सामना लोग करते हैं कहीं गड्ढा मुक्त सड़क नहीं है गड्ढा युक्त सड़क तो देखी गई है तमाम जैसे कि रुदौली से अमानीगंज पुराय के बीच में सड़क को बनाया गया है लेकिन बीच-बीच में छोड़ दिया गया संपूर्ण कार्य को पूरा कराया जाए इस मौके पर रुदौली तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडे रामू चंद्र विश्वकर्मा मीना यादव रमाकांत मिश्रा आदि  के साथ किसान यूनियन के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

UP Hulchul

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *