अयोध्याउत्तरप्रदेश

रुदौली में अधिवक्ता को न्याय दिलाने के लिए बार एसोसिएशन का अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

रुदौली तहसील अधिवक्ता के मामले में जाँच दूसरे सर्किल में स्थानांतरित किये जाने व मारपीट के दौरान घायल अधिवक्ता के परिजनों का मेडिकल कराए जाने की मांग का संज्ञान न लेने पर रूदौली बार के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।शनिवार को अधिवक्ताओं ने तहसील प्रांगण में लगातार तीसरे दिन धरना देकर पीड़ित अधिवक्ता को न्याय दिलाने की मांग दोहराई।

शनिवार को अधिवक्ता अखिलेश कुमार अवस्थी के मामले में जाँच दूसरे सर्किल में स्थानांतरित किये जाने व मारपीट के दौरान घायल अधिवक्ता के परिजनों का मेडिकल कराए जाने को पुलिस व प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी को गंभीर प्रकरण मानते हुए लगातार तीसरे दिन भी धरना देकर तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर जम कर बरसे।अधिवक्ताओं ने इस मुद्दे में आरपार की लड़ाई लड़ने मन बना लिया है।इस दौरान शनिवार को भी अनिश्चित कालीन धरने के दौरान अधिवक्ताओ ने कलम बन्द हड़ताल की।तहसील के किसी भी न्यायालय के अन्दर कोई अधिवक्ता नहीं गया।धरने की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी व संचालन अली हैदर ने किया।धरने को महामंत्री सन्तोष कुमार पाण्डेय,ओम प्रकाश,साहब सरन वर्मा,गया शंकर कश्यप,विनोद कुमार लोधी,अफसर रज़ा रिज़वी,कुलभूषण यादव,उत्तम कुमार,विष्णु पाल,मो0 फ़हीम खान,वेद प्रकाश तिवारी,रवींद्र तिवारी,पुष्कर तिवारी,अनिल मिश्रा,अजय यादव,बालेन्द्र सिंह इम्तियाज अहमद, राजेश पाण्डेय, इंद्रसेन मिश्रा, अब्दुल जब्बार, राम रतन यादव, नन्द कुमार , विकार आलम, मुहम्मद फहीम,महफूज आलम सहित काफी संख्या में अधिवक्ताओ ने संबोधित किया।बार अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने बताया कि जब तक अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक अनवरत कार्य विरत व धरना जारी रहेगा।

UP Hulchul

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *