यूपी में मॉनसून की फिर वापसी, प्रदेश के कई जिलों ओले गिरने की चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट जारी
पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल जिले शामिल हैं।

- पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से होगी तेज बारिश
- प्रदेश के कई जिलों ओले गिरने की चेतावनी
- 30 से 40 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
उत्तर प्रदेश मौसम। उत्तर प्रदेश में मानसून के विदा होने से पहले एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। पिछले कुछ दिनों से पूरब और पश्चिमी यूपी में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। अब पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार को पश्चिमी यूपी में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ ओले गिर सकते हैं।
इन जिलों में गिर सकते हैं ओले मौसम विभाग के अनुसार, सहारनपुर , शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और बदायूं जिलों में ओले गिरने की संभावना है। इन इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।
भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा (km/h) की रफ्तार से तेज हवाएं (Strong Winds) चल सकती हैं। लोगों को खुले क्षेत्रों में रहने से बचने की सलाह दी गई है।
बुधवार से मौसम रहेगा शुष्क मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार तक बारिश और ओलों का असर रहेगा, लेकिन बुधवार से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने के संकेत हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए पहले से तैयारी कर लें।



